विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को जर्मनी में व्यथित अवस्था में रह रही एक भारतीय महिला को मदद का भरोसा दिया. वह महिला भारत आना चाहती है.
ट्विटर पर गुरप्रीत ने एक छोटा वीडियो डाला है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसे और उसकी सात साल की बेटी को उसके पति के परिवार ने एक शरणार्थी शिविर में रखवा दिया था.
Gurpreet - I have got the report from our Embassy in Germany. https://t.co/MUGRa2twS0 @AmbGurjitSingh @eoiberlin
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 2, 2016
सुषमा ने किया ट्वीट
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘गुरप्रीत, मुझे जर्मनी में अपने राजदूतावास से रिपोर्ट मिल गई है.’ एक और ट्वीट में सुषमा ने कहा, ‘हम तुम्हारी मदद करेंगे.’ उन्होंने कहा कि फ्रैंकफर्ट में भारतीय महावाणिज्य दूतावास इस मामले को देखेगा और इस बारे में उनके (महिला) पिता से भी बात की जा चुकी है.
Gurpreet - CG Frankfurt is in touch with you. He has spoken to your father also. We will help you. @AmbGurjitSingh @eoiberlin (2)
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 2, 2016
गुरप्रीत फरीदाबाद की रहने वाली हैं. वह और उनकी बेटी जल्द से जल्द भारत लौटना चाहती हैं.