लगातार दूसरे दिन आए भूकंप के झटकों से लगभग पूरा उत्तराखंड हिल गया. राज्य के ज्यादातर स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए.
राजधानी देहरादून, पिथौरागढ, चमोली और बागेश्वर सहित विभिन्न स्थानों में दोपहर करीब 12:45 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागे.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, फिलहाल भूकंप से राज्य में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
- इनपुट भाषा