scorecardresearch
 

हिंदुकुश में फिर आया भूकंप, दिल्ली-NCR और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

दिल्ली-एनसीआर से लेकर पाकिस्तान तक भूकंप के झटकों से हिल गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश इलाका था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई.

Advertisement
X

Advertisement

अफगानिस्तान के हिंदुकुश में शनिवार को फिर भूकंप आया. भूकंप के झटके दिल्ली-NCR और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक में महसूस किए गए. दोपहर सवा दो बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई.

हफ्ते भर में दूसरा भूकंप
इससे पहले 26-27 दिसंबर की दरमियानी रात हिंदुकुश इलाके में ही भूकंप आया था. तब भी दिल्ली-एनसीआर तक झटके लगे थे. यह 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप था. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था.

अक्टूबर में हुई थी तबाही
26 अक्टूबर को हिंदुकुश इलाके में ही आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से पाकिस्तान में 200 लोगों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान में भी 81 लोग मारे गए थे. तब उत्तर भारत समेत कश्मीर तक भूकंप के झटकों से दहल उठे थे.

Advertisement
Advertisement