रविवार देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आधी रात को धरती हिली. हालांकि, इस ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
भूकंप की तीव्रता 5.9
जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई. जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश का अशकशां था.
Earthquake measuring 5.9 on the Richter scale, epicentre 22KM SSW of Ashkasham, Afghanistan:USGS
— ANI (@ANI_news) November 22, 2015
देश में सबसे तेज झटके जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए. यहां पहला झटका काफी तेज था, जिसके बाद हल्के- हल्के तीन झटके महसूस किए गए.
कश्मीर में श्रीनगर समेत कई जगहों पर भूकंप झटके आए. भूकंप विशेषकर कश्मीर के पहाड़ी इलाकों कुपवाड़ा और पुंछ में आया. दिल्ली एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस किए गए.
Tremors also felt in J&K and Delhi
— ANI (@ANI_news) November 22, 2015
पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और स्वात में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Tremors felt in Islamabad, Lahore, Peshawar and Kabul.
— ANI (@ANI_news) November 22, 2015
अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी झटके महसूस किए गए.