सोमवार की शाम करीब चार बजे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी मेें भी करीब 40 सेकेंड तक धरती कांपती रही.
भूकंप के तेज झटकों के मद्देनजर लोग लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली-एनसीआर के अलावा यह झटके हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, श्रीनगर और उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 थी.
भूकंप के इन ताजा झटकों से जहां अभी तक देश में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि हिंदूकुश में में इसका व्यापक असर हो सकता है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, एबटाबाद, मुजफ्फराबाद और पेशावर में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफागानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में जमीन से 210 किलोमीटर नीचे रहा. केंद्र ज्यादा गहराई में होने की वजह से इस भूकंप को दूर तक महसूस किया गया.
मौसम विभाग के भूकंप वैज्ञानिक पीआर वैद्या ने बताया कि राजधानी दिल्ली में संवेदनशील लोगों ने ही इस भूकंप को महसूस किया होगा क्योंकि भूकंप का केंद्र काफी दूर है. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3 महसूस की गई. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में झटका और अधिक प्रबल रहा और यहां भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई.