scorecardresearch
 

पूर्वी तुर्की में भूकंप, कम से कम 41 लोगों की मौत

पूर्वी तुर्की में आज आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. भूकंप के बाद तीन गांवों के मकान ढह गए.

Advertisement
X

पूर्वी तुर्की में आज आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. भूकंप के बाद तीन गांवों के मकान ढह गए.

Advertisement

कोवांसिलर प्रांत के मेयर बेकिर यानिलमाज ने बताया कि तीन गांवों में मिट्टी के बने मकान ढह गए.

सरकार के आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह लगभग आठ बज कर दो मिनट पर आए इस भूकंप में लगभग 60 लोग घायल हो गए. भूकंप का केंद्र राजधानी अंकारा से लगभग 550 किमी पूर्व में था.

छह की तीव्रता वाले भूकंप के शक्तिशाली झटके के बाद लगभग 20 झटके और आए. आपदा प्रबंधन कर्मचारी मलबे से लोगों को निकालने में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement