सुमात्रा में आए भीषण भूकंप में अधिकारियों ने लगभग 1 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. अधिकारियों के मुताबिक भूकंप में ढहे घरों और इमारतों में बहुत से लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 75 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
7.6 तीव्रता का था भूकंप
7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद तटीय शहर पदांग में आग फैल गई. उपराष्ट्रपति जुसुफ काला ने कहा कि होटल, स्कूल और घर ढह गए, जिनमें लोग फंस गए, बिजली भी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बचाव दलों के पहुंचने तक मृतकों की संख्या 1,000 तक पहुंच सकती है.