पूर्वोत्तर राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र नागालैंड था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप के ये झटके सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर आए. अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.
तीन पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और मणिपुर में बुधवार सुबह भूकंप आया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों राज्यों में अभी तक कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि लोगों में भय बना हुआ है. पूर्वोत्तर राज्यों के अतिरिक्त महाराष्ट्र और गोवा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.