म्यांमार-भारत (नागालैंड) सीमा क्षेत्र में शनिवार शाम 4 बजकर 33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.4 रिक्टर स्केल थी. भूकंप में किसी तरह के जान-माल के क्षति की खबर अब तक नहीं मिली है. इस भूकंप का केंद्र नागालैंड के आसपास था.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में 3 मई को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया था कि भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र मंडी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था. सिंह ने बताया था कि निकटवर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.IMD-Earthquake: An earthquake with a magnitude of 5.4 on the Richter Scale hit Myanmar-India (Nagaland) Border Region, today at 4:33 PM.
— ANI (@ANI) May 4, 2019
पिछले साल भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब सिरमौर जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भारी बारिश से राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था. इसके अलावा राज्य की 126 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते धंस गई थीं और मंडी, मनाली नेशनल हाइवे भी बंद हो गया था. कुल्लू में झीरी गांव के पास नदी में अचानक आए उफान में दो युवक फंस गए थे. प्रशासन से सूचना मिलने के बाद युवाओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. यहां पानी की धार में एक बस भी बह गई.
वहीं, इससे पहले 24 अप्रैल को नेपाल समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था.
वहीं, कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को अरुणाचल प्रदेश में व्यापक स्तर वर्षा होगी, उसके बाद बारिश में कमी आएगी.
IMD: MeT analysis&numerical model guidance suggests widespread rainfall activity across NE states on 4 May, fairly widespread rainfall activity over Assam, Meghalaya, Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura, widespread rainfall activity over Arunachal on 5 May & reduction thereafter pic.twitter.com/aqELQr57vH
— ANI (@ANI) May 4, 2019