दक्षिणी ताइवान को गुरुवार तड़के 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने दहला दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है और द्वीप में चारों ओर संचार व्यवस्था ठप हो गई है. स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि भूकंप से कई लोग घायल हो गये हैं.
भूकंप का केंद्र राजधानी ताईपे से लगभग 400 किलोमीटर दूर केहोसिउंग में था. बहरहाल, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
केंद्रीय मौसम ब्यूरो के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक कुओ काई वेन ने बताया कि ताईवान में आया भूकंप भूगर्भीय तौर पर उस भूचाल से जुड़ा हुआ नहीं है, जिसने हाल ही में चिली में भारी नुकसान पहुंचाया था. चिली में 800 लोगों की मौत हो गई थी.