बंगाल के कुछ हिस्सों में रविवार दिन में भूकंप आने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक बांकुरा जिले के कई हिस्सों में 10.39 मिनट पर 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक भूकंप में किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बिंदु बांकुरा ही था जिसके चलते बंगाल से लेकर बिहार और झारखंड के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए.
IMD-Earthquake: An earthquake with a magnitude of 4.8 on the Richter Scale hit Bankura, West Bengal today at 10:39 AM.
— ANI (@ANI) May 26, 2019
भूकंप का असर बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में भी देखा गया. झारखंड में 3 घंटे के अंदर दो बार झटके आए जिससे लोगों में दहशत फैल गई. यही हाल बिहार में भी रहा जहां भागलपुर, बांका और मधेपुरा में झटके महसूस किए गए. इन दोनों राज्यों में आए भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर आ गए और सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. झारखंड में रांची, गिरिडीह, धनबाद और दुमका जिले के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए.
भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. इससे पहले रविवार सुबह में अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार सुबह में भी अंडमान में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 5.0 रही थी. पिछले कुछ दिनों में अंडमान के कई इलाकों में बार-बार भूकंप के झटके आए हैं. बिहार और झारखंड में आए भूकंप का केंद्र बिंदु बंगाल के बांकुरा में था. बांकुरा में भूकंप का सेंटर धरती से नीचे 10 किमी की गहराई में था. हालांकि अंडमान और बिहार-झारखंड समेत बंगाल में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.