उत्तराखंड में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. हालांकि इस दौरान जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
विशेषज्ञों के मुताबिक सुबह 05:18 बजे चमोली जिले में भूकंप आया. आसपास के इलाकों में भी झकटे महसूस किये गये.
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते इन दिनों पहाड़ी इलाकों में हालात खराब है. कई जगह भूस्खलन के चलते तीर्थयात्री जहां-तहां रास्ते में फंसे हुए हैं.