scorecardresearch
 

भूकंप से ईरान में तबाही, भारत-पाकिस्‍तान में झटके

राजधानी दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में आज शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.  भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है.

Advertisement
X

भारत, पाकिस्‍तान और ईरान में आज शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई है. भूकंप से भारत में तो किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन ईरान और पाकिस्‍तान में आए जलजले ने तबाही मचा दी.

Advertisement

ईरान के अधिकारियों ने 40 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि भूकंप से सबसे ज्‍यादा नुकसान दक्षिण ईरान में हुआ है. उधर, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र ईरान के खाश में था. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई. सबसे पहले गुजरात के भुज में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और कश्मीर भी भूकंप के झटकों से कांप उठे.

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें हिलने लगीं और लोग दहशत में घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. देखें LIVE अपडेशन:
7.00 PM: भूकंप से अब तक भारत में नुकसान की कोई खबर नहीं
6.40 PM: रेडियो पाकिस्‍तान के अनुसार भूकंप से पाकिस्‍तान में 12 लोगों की मौत.
6.10 PM: UAE में भूकंप के झटके, और झटके आने की चेतावनी.

Advertisement

6.00 PM: ईरान के सरवन में आपातकाल घोषित.
5.38 PM: अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी ईरान में ज्यादा तबाही.
5.32 PM: पाकिस्तान में भूकंप से पांच लोगों की मौत, बलूचिस्तान के खारण जिले में पांच लोगों की मौत.
5.25 PM: ईरान में भूकंप से भारी तबाही की खबर.
5.20 PM: ईरान-पाक सीमा भूकंप का केंद्र. सतह से 15 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र
5.13 PM: भारत में गुजरात के भुज इलाके में सबसे पहले झटके महसूस किए गए.
5.09 PM: ईरान में भूकंप से 40 मौतें: जिओ न्यूज
5.06 PM: उत्तराखंड के देहरादून में सबसे तेज झटके महसूस किए गए.
5.05 PM: ईरान के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में भूकंप से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर.
5.00 PM: उत्तर भारत में भूकंप, जयपुर और करनाल में घरों से बाहर निकले लोग.
4.56 PM: ईरान में तेज भूकंप के झटके, कई इमारतें गिरीं.
4.52 PM: भूकंप से ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित.
4.49 PM: मध्य पूर्व के देशों में भूकंप का ज्यादा असर.
4.40 PM: हरियाणा के नरवाना, फतेहाबाद और जिंद में महसूस किए गए भूकंप के झटके.
4.38 PM: यूपी के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
4.35 PM: अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
4.32 PM: पाकिस्तान-ईरान सरहद भूकंप का केंद्र
4.31 PM: ईरान में भी भूकंप के झटके.
4.29 PM: भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले.
4.28 PM: पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.9 दर्ज की गई.
4.26 PM: पंजाब, हरियाणा और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
4.24 PM: अहमदाबाद में भी तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए.
4.22 PM: दिल्ली-NCR में तेज भूकंप, 7.5 तीव्रता के झटके लगे. पूरे उत्तर भारत में भूकंप का झटका महसूस किया गया. पाकिस्तान में भूकंप का केंद्र बताया गया.

Advertisement
Advertisement