जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 नापी गई है.
भूकंप का झटका दोपहर करीब 2 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया, जिससे लोग सुरक्षा को लेकर इमारतों से बाहर निकल आए. जम्मू-कश्मीर के अलावा भूकंप राजधानी दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में महसूस किया गया.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदकुश की पहाड़ियों के करीब मेहतार लाम में था. इरान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी धरती हिल गई. भूकंप सतह से 6. 6 किलोमीटर नीचे था.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 16 अप्रैल को भारत, पाकिस्तान और ईरान भूकंप के झटकों से थर्रा उठा था. उस समय समसे ज्यादा तबाही ईरान में हुई थी, जहां कई लोगों की मौत हो गई थी. ईरान में 7.8 और भारत में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था.