scorecardresearch
 

दिल्‍ली-NCR में 15 दिन के भीतर तीसरी बार भूकंप के झटके

राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.5 दर्ज की गई है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.5 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 9 किलोमीटर नीचे जम्‍मू-कश्‍मीर के भ्रदवाह में था.

Advertisement

आज दोपहर 12:27 बजे के आसपास दिल्‍ली-एनसीआर, जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों तथा पाकिस्‍तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप के झटके हल्‍के थे, लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज झटकों से लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए. भूकंप के चलते जम्‍मू के डोडा में एक स्‍कूल की दीवार ढह गई, जिससे 7 बच्‍चों समेत 9 लोग घायल हो गए. किश्तवाड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक आरएस दत्तात्रेय ने कहा, 'झटके दोपहर 12.27 पर महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 5.7 थी. '

उधर, मौसम विभाग के डीजी एलएस राठौड़ ने भूकंप के झटकों को सामन्‍य प्रक्रिया बताया है. उन्‍होंने कहा, 'हल्‍के झटकों से घबराने की जरूरत नहीं है. धरती के गर्भ के अंदर हलचल होती रहती है इसलिए हम इसे असामान्‍य प्रक्रिया नहीं कह सकते. यह बेहद सामान्‍य है. पिछले दिनों जो झटके महसूस किए गए उनमें केवल 16 अप्रैल को आया भूकंप तेज था.'

Advertisement

जान-माल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा, 'अभी जानमाल के नुकसान के बारे में कुछ भी बताना जल्‍दबाजी होगी.'

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 16 और 24 अप्रैल को भी भूकंप के झटकों से धरती हिल गई थी.

Advertisement
Advertisement