scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर गुरुवार को आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 5.6 की तीव्रता वाले इन झटकों से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर गुरुवार को आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 5.6 की तीव्रता वाले इन झटकों से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.

Advertisement

मौसम विभाग के अधिकारी ने बचाया, 'कश्मीर घाटी में गुरुवार को दोपहर एक बजकर सात मिनट पर 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.'

उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के बीच 36.1 डिग्री अक्षांश उत्तर में और 73.1 डिग्री देशांतर पूर्व में था.

इन झटकों के बाद श्रीनगर और बाकी शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

कश्मीर घाटी भूकंप की आशंका वाले इलाके में स्थित है और साल 2005 में यहां 7.9 की तीव्रता का भूकंप आया था जिससे राज्य के दोनों हिस्सों में 40,000 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
Advertisement