हैती में विनाशकारी भूकंप आने के 12 दिन बाद एक बार फिर ऐसा ही झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.7 थी. राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से 17 किलोमीटर दूर दक्षिण में लेओगन शहर के स्कूल के एक शिक्षक ने बताया, ‘एक झटका सा महसूस किया गया लेकिन वह आंशिक था और सिर्फ कुछ सेकेंड के लिए.’ लेओगन शहर 12 दिन पहले आए भूकंप में तबाह हो चुका है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 30 किलोमीटर पश्चिम में जमीन की 4.1 किलोमीटर गहराई में था. स्थानीय समयानुसार यह झटका शाम चार बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया. हालांकि, इस नए झटके से अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान का पता नहीं चला है.
उल्लेखनीय है कि हैती की राजधानी पोर्ट औ प्रिंस में 12 जनवरी को 7.0 की तीव्रता का, भूकंप का झटका आया जिसमें डेढ लाख से अधिक लोग मारे गये, हजारों की संख्या में लोग लापता है और हजारों बेघर हो गये.
सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विनाशकारी भूकंप के बाद से हैती में कम से कम 50 झटके महसूस किये गये हैं जिनकी तीव्रता अलग अलग थी.