पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के बाद चिली के तटीय शहर कॉनसेप्सियोन में एक बार फिर भूकंप के दो तगड़े झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि चूंकि इन झटकों की तीव्रता कम थी इसलिए सुनामी जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.
इस भूकंप का केन्द्र कॉन्सेप्सियोन शहर से 56 किलोमीटर दूर पश्चिम में समुद्र में स्थित था. नौसेना के मुताबिक यह केन्द्र समुद्रतल से 35 किलोमीटर गहराई में था.
भूकंप की आपात सूचना रेडियो पर प्रसारित की गई जिसके कारण हजारों लोग अपने घरों से निकलकर पार्को और खुले स्थानों की ओर चले गए.
कॉनसेप्सियोन समेत मध्य चिली के कई शहर गत 27 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तबाह हो गए थे. 8.8 तीव्रता वाले इस भूकंप ने 450 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और सौ से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. इस विनाशकारी भूकंप के कारण चिली में 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.