scorecardresearch
 

चिली में फिर लगे भूकंप के झटके

पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के बाद चिली के तटीय शहर कॉनसेप्सियोन में एक बार फिर भूकंप के दो तगड़े झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई.

Advertisement
X

पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के बाद चिली के तटीय शहर कॉनसेप्सियोन में एक बार फिर भूकंप के दो तगड़े झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि चूंकि इन झटकों की तीव्रता कम थी इसलिए सुनामी जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.

Advertisement

इस भूकंप का केन्द्र कॉन्सेप्सियोन शहर से 56 किलोमीटर दूर पश्चिम में समुद्र में स्थित था. नौसेना के मुताबिक यह केन्द्र समुद्रतल से 35 किलोमीटर गहराई में था.

भूकंप की आपात सूचना रेडियो पर प्रसारित की गई जिसके कारण हजारों लोग अपने घरों से निकलकर पार्को और खुले स्थानों की ओर चले गए.

कॉनसेप्सियोन समेत मध्य चिली के कई शहर गत 27 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तबाह हो गए थे. 8.8 तीव्रता वाले इस भूकंप ने 450 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और सौ से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. इस विनाशकारी भूकंप के कारण चिली में 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.

Advertisement
Advertisement