scorecardresearch
 

क्यूबा के गुआन्तानामो में भूकंप का झटका

दक्षिण पूर्वी क्यूबाई प्रांत ग्वांतानामो में तगड़ा भूकंप आया जिसके इलाके में आतंक फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल भागे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी. हालांकि इसमें तत्काल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Advertisement
X

दक्षिण पूर्वी क्यूबाई प्रांत ग्वांतानामो में तगड़ा भूकंप आया जिसके इलाके में आतंक फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल भागे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी. हालांकि इसमें तत्काल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Advertisement

सरकारी मीडिया ने खबर दी थी कि भूकंप का केन्द्र गुआन्तनामो शहर से 43 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में अमरिकी समुद्री अड्डे के पास था. भूकंप के झटके को 22 किलोमीटर तक महसूस किया गया.

गुआन्तनामो से एक पत्रकार ने फोन पर बताया कि भूकंप आने के साथ ही लोग अपने घरों से निकल कर गलियों में आ गए. भूकंप का प्रभाव एक मिनट से कम समय तक रहा.

हैती में आए जबरदस्त भूकंप के अलावा हाल के दिनों में दक्षिणी क्यूबा में दर्जनों भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement