भूकंप की वजह से अब तक दुनिया के कई देशों में तबाही आ चुकी है. हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. इस आपदा का पूर्वानुमान लगाने लिए वैज्ञानिक लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक कंपनी ने ऐसा उपकरण बनाने का दावा किया है जो भूकंप आने से 30 सेकंड पहले उसकी चेतावनी देगा.
राष्ट्रीय राजधानी में ‘ऑनसाइट अर्ली अर्थक्वेक एंड वॉर्निग सिस्टम’ को लांच करते हुए टेककॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बिजेंद्र गोयल ने दावा किया कि यह उपकरण छह या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप आने से 30 सेकंड पहले ही उसकी चेतावनी दे देता है.
'खुद बंद हो जाएगी बिजली और गैस सप्लाई
बिजेंद्र गोयल के मुताबिक, ‘उपकरण में भूकंप की पूर्व सूचना देने के साथ ही हर तरह की सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं जिसमें भवन प्रबंधन प्रणाली भी है.’ उन्होंने दावा किया, ‘हमारी प्रणाली भूकंप आने पर अपने आप सक्रिय हो जाती है और लिफ्ट, बिजली, गैस और पानी सप्लाई बंद कर देती है और अलार्म बजने लगता है.’
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित अपने मिनी सचिवालय के लिए उनकी कंपनी को पायलट परियोजना सौंपी है. गोयल के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली सचिवालय के लिए पायलट परियोजना चलाने के लिए राज्य सरकार के सामने भी प्रस्ताव रखा है.