नेपाल में बीते 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारतीय वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसका बुरा असर आने वाले समय में भारत समेत दूसरे देशों में भी देखने को मिलेगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता में वैज्ञानिकों ने नेपाल भूकंप और इसके ऑफ्टर शॉक्स पर गहराई से स्टडी की है. यह स्टडी करेंट साइंस के ताजा अंक में प्रकाशित हुई है.
स्टडी के मुताबिक, हिमालय में करीब 81 साल पहले बड़ा भूकंप आया था और उसका कोई खास रिकॉर्ड नहीं है. भूकंप के चलते हुई हलचल से पैदा होने वाली एनर्जी आगे चलकर खतरा बन सकती है. 2000 किलोमीटर लंबे और 100 किलोमीटर चौड़े हिमालय के लॉक जोन में तीव्रता 6 से ज्यादा का भूकंप आ सकता है.
वैज्ञानिकों ने कहा कि इस एनर्जी से हिमालय में 8.2 से 8.6 तीव्रता वाला भूकंप भी आ सकता है. भूकंप के कारण हिमालय भारतीय क्षेत्र में 4.8 मीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. साथ ही इसका असर भविष्य में बड़े भूकंप के तौर पर भी देखा जा सकता है.