दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पूर्वी दिल्ली में अनेक परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है, जिससे इलाके का ढांचागत विकास सुनिश्चित होगा.
उत्तरी शाहदरा में घोंडा चौक में एक सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों के लिए राजधानी और खासतौर पर पूर्वी दिल्ली में काफी विकास होगा.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना पार क्षेत्र में खेल गांवों के निर्माण से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि शहर के सर्वाधिक विकसित इलाकों के आधार पर ढांचागत विकास होगा. दीक्षित ने नागरिकों से अनुरोध किया कि इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए योगदान करें.