सरकार के चार साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का तोहफा दिया. 11,000 करोड़ की लागत से बना 135 किमी. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे अब आम लोगों के लिए खुल गया है. यह हाई-वे दिल्ली के नजदीक हरियाणा के कुंडली को हरियाणा के पलवल से जोड़ेगा.
प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद सत्यपाल मलिक आदि मौजूद रहे.
PM बोले- सेवक से खुश है विधाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों का इतनी बड़ी संख्या में यहां आना बताता है कि चार साल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. आज मुझे ऐसा लगता है कि अपने सेवक से उसका विधाता खुश है. आज चार साल के बाद फिर आपका ये प्रधानसेवक नतमस्तक होता है. उन्होंने कहा कि आज दो बड़ी सड़कों का लोकार्पण किया गया है. जो यहां के लोगों को काफी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का सिर्फ 9 किमी. का हिस्सा शुरू हुआ है वह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की काफी सहायता करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जाम के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी बड़ी है. हम दिल्ली के चारों तरफ सड़कों का जाल बना रहे हैं. PM बोले कि ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे अपने आप में देश का पहला अनोखा एक्सप्रेस-वे है. दिल्ली के अंदर आज जितनी गाड़ियां पहुंचती हैं, उसमें से अब लगभग 30 प्रतिशत की कमी आ जाएगी. ना सिर्फ बड़ी गाड़ियां और ट्रक बल्कि 50 हज़ार से अधिक कारों को भी अब दिल्ली शहर के अंदर एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसी व्यवस्था बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. यही सबका साथ, सबका विकास का रास्ता है, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर जात-पात, पंथ-संप्रदाय, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब में भेद नहीं करता. पीएम ने कहा कि इससे सबके लिए बराबरी के अवसर पैदा होते हैं. इसलिए हमारी सरकार ने हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे, आईवे और बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे अधिक ध्यान दिया है.
उनके समय में 12KM सड़कें और हमारे में 27KM: मोदी
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते चार वर्षों में 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च कर 28 हज़ार किलोमीटर से अधिक के नए हाईवे बनाए चुके हैं. चार वर्ष पहले तक जहां एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं. इस वर्ष के बजट में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, इसके तहत लगभग 35 हज़ार किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं.
गंगा में चलाएंगे जहाज
PM मोदी बोले कि देश के जल शक्ति का भी पूरा इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है, देश में 100 से ज्यादा नए वॉटरवेज बनाए जा रहे हैं. यहां यूपी में ही गंगा जी में जहाज़ चलने लगे हैं. गंगा जी के माध्यम से यूपी समंदर से जुड़ने वाला है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही मालवाहक जहाज़ यूपी में बना सामान बड़े-बड़े पोर्ट तक पहुंचाएंगे, गंगा जी की तरह यमुना जी को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं. जहां-जहां ट्रांसपोर्ट की ये सुविधाएं खड़ी की जा रही हैं, वहां-वहां नए उद्योगों के अवसर भी तैयार किए जा रहे हैं. इसी सोच के साथ इस साल बजट में यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का भी ऐलान किया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि New India की तमाम नई व्यवस्थाएं देश के युवाओं, मध्यम वर्ग की आशाओं-अपेक्षाओं के आधार पर खड़ी की जा रही हैं. हमारी सरकार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार जहां अपने चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई , वहीं हमने एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ दिया है. आज मेक इन इंडिया के माध्यम से उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, चार साल पहले देश में सिर्फ दो फोन बनाने वाली फैक्ट्री थी. लेकिन आज 120 फैक्ट्री देश में मोबाइल फोन बना रही हैं.
अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं
PM मोदी ने कहा कि योगी जी की सरकार में अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं. अब अपराधी खुद अपराध ना करने की शपथ ले रहे हैं. मैं योगी जी और मनोहर लाल जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने यूपी और हरियाणा के बीच कानून व्यवस्था के बीच दोस्ती बढ़ाई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने देश में साढ़े 7 करोड़ शौचालय हो या फिर उज्जवला योजना के तहत दिए गए 4 करोड़ गैस कनेक्शन, इन्होंने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का काम किया है. वहीं मुद्रा योजना के तहत जो लगभग 13 करोड़ लोन दिए गए हैं, उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक महिला उद्यमियों को मिले हैं, बीते चार वर्ष में हमने बेटियों को सम्मान दिया और सशक्त बनाया है.
दलितों के मुद्दे पर भी बोले PM मोदी
दलितों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि दलितों और पिछड़ों के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए बीते चार वर्षों में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए हैं. चाहे वो स्वरोज़गार हो या फिर सामाजिक सुरक्षा, आज अनेक योजनाएं इस दिशा में काम कर रही हैं. ये हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित कर रहे हैं.
PM ने कहा कि मैं आपको अनुभव के आधार पर कह सकता हूं, कि जिनके मन में स्वार्थ है वो सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने वाली राजनीति करता है, वो लोकलुभाव राजनीति करता है. लेकिन जो सही मायनों में आपके हित में सोचता है, वो लोकहित की राजनीति करता है.
उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़े भाई-बहनों के लिए अवसरों के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए भी बीते चार वर्षों में कई काम किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़ी जातियों के सब-कैटेगराइजेश के लिए कमीशन के गठन का निर्णय भी किया है. सरकार चाहती है कि OBC समुदाय में जो अति पिछड़े हैं, उन्हें सरकार और शिक्षण संस्थाओं में तय सीमा में रहते हुए आरक्षण का और ज्यादा फायदा मिले. उन्होंने कहा कि जो वादा मोदी ने किया है वह उसे पूरा ही करेगा.
विरोधियों को विकास मजाक लगता है
PM ने कहा कि सच्चाई ये है कि गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल या तो उसमें रोड़े अटकाने लगते हैं, या उसका मजाक उड़ाते हैं. इन्हें देश का विकास भी मजाक लगता है, उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम मजाक लगता है, उन्हें गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है.
जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं. जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है. पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं.
सिर्फ झूठ फैलाती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये तक नहीं सोचते कि उनके झूठ की वजह से देश में किस तरह की अस्थिरता पैदा हो सकती है. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं.
पीएम मोदी बोले कि मैं तो सुन रहा हूं कि अब किसानों के बीच भी एक झूठ फैलाया जा रहा है कि जो किसान खेत ठेके पर या बंटाई पर देगा, उससे 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा. मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें, बल्कि जो अफवाह फैलाए, उसकी प्रशासन से शिकायत भी करें.
गन्ना किसानों के लिए कर रहे हैं काम
प्रधानमंत्री ने गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा कि यहां के गन्ना किसानों के लिए भी हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है, पिछले वर्ष ही हमने गन्ने का समर्थन मूल्य लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाया था. इससे गन्ने के 5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ हुआ था. इथेनॉल से जुड़ी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए अब पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेन्डिंग को भी स्वीकृति दी जा चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों को चीनी मिलों से बकाया मिलने में देरी न हो, इससे जुड़ा एक बड़ा फैसला हाल में लिया गया है. सरकार ने तय किया है कि प्रति क्विंटल गन्ने पर 5 रुपए 50 पैसे की आर्थिक मदद चीनी मिलों को दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि लेकिन हमें पता है कि इसमें किस तरह का खेल होता है, इसलिए ये राशि चीनी मिलों को न देकर सीधे गन्ना किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इससे गन्ना किसानों का पैसा चीनी मिलों में फंसेगा नहीं. उन्होंने कहा कि मैं यहां के गन्ना किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों के प्रति संवेदनशील है और बहुत कड़ाई के साथ गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है.
विपक्ष पर जमकर किया वार
उन्होंने कहा कि विपक्ष को कभी देश के लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा है, पिछले चार साल में बार-बार हमें देखने को मिला है. देश की सर्वोच्च अदालत पर इन लोगों ने विश्वास का संकट खड़ा किया, देश के चुनाव आयोग और ईवीएम को भी इन्होंने शक के दायरे में खड़ा किया. यही नहीं बल्कि आरबीआई, सीबीआई, ईडी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और आज इन्हें देश का मीडिया भी पक्षपाती नज़र आ रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई वैश्विक एजेंसी आज नई सरकार की तारीफ करती है तो ये पार्टियां डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ने लगती है. उन्होंने कहा कि अगर विदेश से आया कोई मेहमान सरकार की तारीफ करता है तो ये उसकी भी कमियां निकालते हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी के विरोध में ये लोग देश का विरोध करेंगे मैंने ऐसा नहीं सोचा था. पीएम ने कहा कि आप देख लीजिए कि उस तरफ कौन है और इस तरफ कौन है. उनके लिए उनका परिवार ही देश है, लेकिन मेरे लिए मेरा देश ही मेरा परिवार है. देश के 125 करोड़ मेरे परिवार के सदस्य हैं.
योगी बोले- यूपी को मिलेगा फायदा
रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पीएम मोदी खुद इस किसान बाहुल्य क्षेत्र में आएं हैं. उन्होंने कहा कि इसे पूरा करने के लिए 910 दिन का टारगेट रखा गया था, लेकिन सिर्फ 500 दिन में ही पूरा कर दिया गया है. योगी बोले कि एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों को जमीन का सही मुआवजा मिला है.
योगी ने कहा कि अगले साल तक यहां के गन्ना किसानों की समस्या खत्म हो जाएगी और यहां की मिल दोगुनी रफ्तार से काम करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाएगी.
मार्च 2019 तक पूरा होगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा दिन है. दो एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हो गई है, हमने इसे बनाने में 30 महीने का लक्ष्य रखा था, जिसे 18 महीने में पूरा किया जाएगा. गडकरी ने कहा कि मार्च 2019 तक इसे पूरा कर दिया जाएगा और 4 घंटे का समय सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा.
By next March, #EasternPeripheralExpressway will be completed and you will be able to travel to Delhi from Meerut only in 40 mins: Nitin Gadkari, Union Minister pic.twitter.com/VGaAL3y3fT
— ANI (@ANI) May 27, 2018
Prime Minister Narendra Modi to shortly address a public rally in Uttar Pradesh's Bagpat. UP Governor Ram Naik, Union Minister Nitin Gadkari, UP CM Yogi Adityanath and Haryana CM ML Khattar also present. #EasternPeripheralExpressway pic.twitter.com/RTdsMlZwKn
— ANI (@ANI) May 27, 2018
ईस्टर्न पेरीफेरल देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी. इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी. साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे. इसे रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है, इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं. जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला पांच नवंबर 2015 को रखी थी.
प्रदूषण से भी मिलेगी निजात
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के शुरू होने से दिल्ली में 41 प्रतिशत तक ट्रैफिक जाम और 27 प्रतिशत तक प्रदूषण कम होने के दावे किए जा रहे हैं. इससे राजधानी दिल्ली को वाहनों के बड़े बोझ से मुक्ति मिलेगी. यही नहीं इस एक्सप्रेस-वे के खुलने से कोलकाता से सीधे जालंधर-अमृतसर और जम्मू आने-जाने वाली गाड़ियों खासकर ट्रकों को भी फायदा होगा.
Prime Minister Narendra Modi at digital gallery and 3D model exhibition on making of Eastern Peripheral Expressway, in Haryana's Kundli pic.twitter.com/TcWsMmsNSL
— ANI (@ANI) May 27, 2018
ये हैं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की खासियतें:-
1) 135 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल और ग्रेटर नोएडा के बीच सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा.
2) इस एक्सप्रेस-वे पर लाइटिंग की पूरी सुविधा सोलर पैनल के जरिए की जाएगी. यही नहीं इसका दृश्य भी बेहद सुंदर होगा क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के किनारों पर तकरीबन 2.5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे.
3) अब तक यूपी से हरियाणा और हरियाणा से यूपी जाने वाले तकरीबन दो लाख वाहन प्रतिदिन दिल्ली से होकर सफर करते थे. इसके शुरू होने पर ये वाहन दिल्ली को बाईपास कर निकलेंगे, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी .
4) नेशनल एक्सप्रेस-वे 2 कहे जाने वाले इस मार्ग पर पेट्रोल पंप, रेस्ट एरिया, होटल, रेस्तरां, दुकानों और रिपेयर सर्विसेज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
5) हर 500 मीटर की दूरी पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था होगी. ड्रिप इरिगेशन की तकनीक के चलते इस पानी से ही पेड़ों की सिंचाई भी होगी.
6) स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए हर 2.5 किलोमीटर की दूरी पर टॉयलेट्स बनाए गए हैं. इस पूरे मार्ग पर 6 इंटरचेंज, 4 फ्लाईओवर, 71 अंडरपास और 6 आरओबी हैं. इसके अलावा यमुना और हिंडन पर दो बड़े पुल हैं.