scorecardresearch
 

इबोला मामला: कोलकाता हवाई अड्डे पर अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की होगी जांच

दक्षिण अफ्रीकी देशों में इबोला का प्रकोप फैलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जांच की यहां व्यवस्था की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दक्षिण अफ्रीकी देशों में इबोला का प्रकोप फैलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जांच की यहां व्यवस्था की है.

Advertisement

हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारी पीसी मंडल ने कहा कि यहां अब तक कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन हवाई अड्डे की स्वास्थ्य इकाई ने एक तंत्र को सक्रिय कर दिया है. जहां अफ्रीका से आने वाले किसी भी यात्री की यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

अन्य क्षेत्रों से यहां आने वाले यात्रियों की जांच नहीं की जाएगी.

यह कदम चार अफ्रीकी देशों में विषाणु के फैलने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर उठाया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस महामारी को ‘अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति’ घोषित किया है.

Advertisement
Advertisement