दक्षिण अफ्रीकी देशों में इबोला का प्रकोप फैलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की जांच की यहां व्यवस्था की है.
हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारी पीसी मंडल ने कहा कि यहां अब तक कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन हवाई अड्डे की स्वास्थ्य इकाई ने एक तंत्र को सक्रिय कर दिया है. जहां अफ्रीका से आने वाले किसी भी यात्री की यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
अन्य क्षेत्रों से यहां आने वाले यात्रियों की जांच नहीं की जाएगी.
यह कदम चार अफ्रीकी देशों में विषाणु के फैलने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर उठाया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस महामारी को ‘अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति’ घोषित किया है.