scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः दूसरे चरण के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी. दूसरे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 02 दिसंबर को होगा.

Advertisement
X

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी. दूसरे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 02 दिसंबर को होगा.

Advertisement

राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने अधिसूचना में कहा, ‘उल्लिखित अधिनियम की धारा 27 के उपखंड (2) के अनुरूप भारतीय निर्वाचन आयोग की सिफारिश के तहत राज्य के राज्यपाल राज्य के 18 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के चयन का आह्वान करते हैं.’

राज्य के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जम्मू और कश्मीर दोनों के नौ-नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है. ये विधानसभा क्षेत्र कुपवाड़ा, कुलगाम, रियासी, उधमपुर और पुंछ तक फैले हैं. 02 दिसंबर को जम्मू क्षेत्र के गुलाबगढ़, रियासी, गुल अरनास, उधमपुर, चेनानी, रामनगर, सूरनकोट, मेंधर और पुंछ हवेली में मतदान होगा. कश्मीर घाटी के करनेह, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवारा, लांगेट, नूराबाद, कुलगाम, होम-शालीबाग और देवसर में भी इसी दिन मतदान होगा.

अधिसूचना में कहा गया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 17 नवंबर है. पांचों चरण के मतदान की मतगणना 23 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement