scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने शशिकला से महासचिव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे द्वारा अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव के रूप में वीके शशिकला की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर उनसे जवाब मांगा है.

Advertisement
X
वीके शशिकला
वीके शशिकला

Advertisement

जेल की हवा खा रही एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला को चुनाव आयोग के सवालों का जवाब देना होगा. आयोग ने शशिकला को 10 दिनों का वक़्त दिया है. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे द्वारा अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव के रूप में वीके शशिकला की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर उनसे जवाब मांगा है.

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है, यदि वह उत्तर देने में असफल रहती हैं, तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है और वह उसी आधार पर मामले में कार्रवाई करेगा.

आयोग ने फिलहाल बंगलुरु के पाराप्पना अग्रहारा जेल में बंद शशिकला को नोटिस भेजकर उनसे 28 फरवरी तक जवाब मांगा है. राज्यसभा सदस्य वी. मैत्रेयन के नेतृत्व में पन्नीरसेल्वम खेमे की ओर से 12 सांसदों और 7 नेताओं ने 16 फरवरी को चुनाव आयोग में हाज़िर होकर अपना पक्ष रखा और शशिकला गुट की मनमानी की दलीलें और सबूत पेश किए.

Advertisement

पन्नीरसेल्वम गुट की दलीलों और पेश सबूतों पर आयोग ने शशिकला को शुक्रवार को नोटिस जारी किया. आवेदनों की प्रति शशिकला को भेजते हुए आयोग ने उनसे 28 फरवरी तक जवाब देने को कहा है. गौरतलब है कि शशिकला के विश्वासपात्र और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement