यूपी चुनाव के पहले चरण के एक्जिट पोल के नतीजे प्रकाशित करने से खफा चुनाव आयोग ने सभी 15 जिलों के चुनाव अधिकारियों को अखबार और सर्वे करने वाली कम्पनी RDI यानि रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
आयोग ने लखनऊ सहित सभी 15 जिलों के चुनाव अधिकारियों को इस हुक्म की तामील सोमवार शाम 6 बजे तक करने का हुक्म दिया है.
चुनाव आयोग के प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 a और 126 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमे समाचार पत्र के प्रकाशक और RDI के अधिकारी शामिल हैं. ये दोनों धाराएं संज्ञेय अपराध के लिए हैं, जिनमे पुलिस अदालत के आदेश के बगैर भी गिरफ्तार कर सकेगी. कानून के मुताबिक दोष सिद्ध होने पर दो साल तक की कैद, नकद जुर्माना या दोनों सज़ा हो सकती है.