scorecardresearch
 

अब पैन कार्ड भी होगा जन्मतिथि का सबूत

मतदाता पंजीकरण के लिए जन्मतिथि के सबूत के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार पत्र को स्वीकार करने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है.

Advertisement
X

चुनाव आयोग ने मतदाता पंजीकरण के लिए जन्मतिथि के सबूत के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को स्वीकार करने का फैसला लिया है.

Advertisement

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वालगाड ने गुरुवार को कहा कि जन्मतिथि के सबूत के तौर पर स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों की नई सूची में नगर निगम प्रशासन या जिला पंजीयक कार्यालय की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र भी शामिल हैं. इसमें सरकार या आवेदक के पिछले स्कूल या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान की ओर से जारी दीक्षा-संस्कार प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र भी शामिल हैं.

वालगाड ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दसवीं या उससे ज्यादा पढ़ा है और उसके अंकपत्र पर जन्मतिथि अंकित है तो जन्मतिथि प्रमाण के रूप में उसके पास दसवीं कक्षा के अंकपत्र की एक प्रतिलिपि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के कक्षा आठ या कक्षा पांच के अंकपत्र पर जन्मतिथि अंकित है तो उसे भी जमा कराया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement