scorecardresearch
 

चुनाव आयोग मार्च में करेगी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और चुनाव आयोग संभवतः फरवरी के अंत या मार्च में इसकी तारीखों की घोषणा कर देगी.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है लोकसभा चुनाव
दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है लोकसभा चुनाव

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और चुनाव आयोग संभवतः फरवरी के अंत या मार्च में इसकी तारीखों की घोषणा कर देगी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान देश के 810 मिलियन वोटरों को अपने मताधिकार का स्वतंत्र और निष्पक्ष उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए 11 लाख से अधिक लोगों की तैनाती की जाएगी. इस चुनाव में करीब 15 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का देशभर के कई मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव कई चरणों में संपन्न किए जाने की उम्मीद है. चुनाव आयोग देश के गर्म राज्यों में मतदान की तारीख संभवतः अप्रैल और मई के पहले हफ्ते में रखेगा. जबकि उत्तरी और पहाड़ी क्षेत्रों में मई के पहले हफ्ते से लेकर बीच मई तक मतदान की तिथि घोषित हो सकती है. हालांकि तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और चुनाव आयोग इस पर काम कर रहा है.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम मध्य अप्रैल से मध्य मई तक महीने भर के चुनावी कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं.’

Advertisement

वोटों की गिनती का काम 15 मई से 20 मई के बीच होने की उम्मीद है.

गौरलतब है कि 16वीं लोकसभा का गठन 1 जून तक किया जाना है और इसलिए आयोग को चुनाव प्रक्रिया हर हाल में मई के अंत तक समाप्त कर लेना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement