चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट विश्व के सामने महत्वपूर्ण चुनौती है. लीमा में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) की बैठक से पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए हू ने कहा कि हालात बहुत ही चिंताजनक हैं.
हू ने कहा कि आर्थिक संकट कुछ छेत्रों से अब पूरे विश्व में, विकसित देशों से उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में और वित्तीय क्षेत्र से उत्पादन क्षेत्र तक फैल गया है. उन्होंने इससे निपटने के लिए सहयोग को बढ़ावा देने और स्थायित्व को संरक्षण देने की जरूरत पर बल दिया.