scorecardresearch
 

आर्थिक सर्वे पर राहुल का ट्वीट- छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर ‘अच्छे दिन’ यहीं हैं, डोन्ट वरी...

आर्थिक समीक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यह रिपोर्ट निराशाजनक है और 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 6 से 6.5% के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

आर्थिक समीक्षा आने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट, कृषि और रोजगार निर्माण में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़ दें तो अच्छे दिन यही हैं.

गौरतलब है कि आज संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि जीएसटी और नोटबंदी का असर कम हो रहा है और भारतीय अर्थव्यवस्था ठीक प्रकार से आगे बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2018-19 में देश की वृद्धि दर 7 से 7.5% रहने का अनुमान है और यह जल्द ही फिर से विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

आर्थिक समीक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यह रिपोर्ट निराशाजनक है और 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 6 से 6.5% के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement
समीक्षा के बाद गांधी ने सरकार पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘आर्थिक समीक्षा 2018 कहती है कि औद्योगिक वृद्धि (नीचे), जीडीपी दर (नीचे), रोजगार वृद्धि (नीचे) जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर अच्छे दिन आ चुके हैं . चिंता मत करिए, खुश रहिए.’अपने ट्वीट में उन्होंने ‘डोंट वरी, बी हैप्पी’ गाने का वीडियो भी साझा किया है.

जेटली ने पेश किया सर्वे

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 7.5 फीसदी के बीच रह सकती है. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान ग्रोथ रेट 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है. लिहाजा, केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए अर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से भागने वाली अर्थव्यवस्था है.

Advertisement
Advertisement