केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज यानी गुरुवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2018-19 पेश की. इसमें बताया गया है कि विद्युत वाहनों की भारत में व्यापक संभावना है. इससे लगता है कि केंद्र सरकार बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए प्लान बना रही है. ऐसा इसलिए नहीं कि यह वाहन पर्यावरण अनुकूल हैं बल्कि ये इसलिए भी जरूरी हैं कि भारत विद्युत वाहनों के विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर सकता है.
इससे रोजगार और प्रगति के अवसरों का सृजन होगा. समीक्षा में बताया गया है कि विद्युत वाहनों की कुल लागत कम करने और सभी उपभोक्ताओं के लिए इन्हें परंपरागत वाहनों का आकर्षक विकल्प बनाने के लिए उपयुक्त नीतिगत प्रयास किए जाने की जरूरत है. 2030 तक अगर कुल वाहनों में 30 से 80 फीसदी वाहन विद्युत वाले हो जाएं तो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भारी कमी और बड़ी मात्रा में तेल की बचत की जा सकती है.
तो कम हो जाएगा 846 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन
नीति आयोग का उल्लेख करते हुए आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है कि अगर 2030 तक निजी कारों में विद्युत वाहनों की 30%, कॉमर्शियल कारों में 70%, बसों में 40%, दो और तीन पहिया वाहनों में 80% पहुंच हो जाए तो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 846 मिलियन टन तथा 474 मिलियन एमटीओई की तेल बचत हो सकती है. इससे विद्युत वाहनों के विनिर्माण के केंद्र के रूप में विकसित होने का अवसर भी मिलेगा.
कार्बन डाईऑक्साइड का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जन क्षेत्र है परिवहन
आर्थिक समीक्षा में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (2018) का उल्लेख करते हुए बताया है कि भारत में औद्योगिक क्षेत्र के बाद परिवहन क्षेत्र कार्बन डाईऑक्साइड का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जन क्षेत्र है. देश में कुल उत्सर्जन में सड़क परिवहन का लगभग 90% योगदान है. पेट्रोलियम उत्पादों के लिए देश की भारी आयात निर्भरता को देखते हुए यह आवश्यक है कि हमारी गतिशीलता में स्थाई रूप से मदद करने के लिए वैकल्पिक ईंधनों पर ध्यान दिया जाए.
जानिए...किस देश में चलते हैं कितने इलेक्ट्रिक वाहन
विद्युत वाहनों की वैश्विक स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया गया है कि चीन में विद्युत वाहनों का बाजार में हिस्सा करीब 2%, नार्वे में 39% जबकि भारतीय बाजार में विद्युत कारों का हिस्सा केवल 0.06% है. नीति आयोग का उल्लेख करते हुए समीक्षा में बताया गया है कि भारत में दो पहियों वाले विद्युत वाहनों का बिक्री में बड़ा हिस्सा है. 2018 में ऐसे करीब 54,800 विद्युत वाहनों की बिक्री हुई. अब यह जरूरी हो गया है कि सड़क नेटवर्क के साथ पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएं.
इन वजहों से नहीं बिक रहे हैं विद्युत वाहन