scorecardresearch
 

अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला को भारत की ओर से आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. सुरजीत भल्ला आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह संभालेंगे. 

Advertisement
X
सुरजीत भल्ला की नियुक्ति को सरकार ने दी मंजूरी (फाइल फोटो-IANS)
सुरजीत भल्ला की नियुक्ति को सरकार ने दी मंजूरी (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • भल्ला PM के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं
  • आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह लेंगे सुरजीत भल्ला

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला को भारत की ओर से आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. सुरजीत भल्ला आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह संभालेंगे.

सुबीर गोकर्ण का 30 जुलाई को अमेरिका में निधन हो गया था. सुबीर गोकर्ण का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होने वाला था, वे नवंबर 2015 में आईएमएफ बोर्ड में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त हुए थे.

बहरहाल, सरकार ने अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी.

नियुक्ति समिति ने भल्ला को कार्यभारत संभालने की तारीख से तीन साल के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया है.

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement