प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला को भारत की ओर से आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. सुरजीत भल्ला आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की जगह संभालेंगे.
सुबीर गोकर्ण का 30 जुलाई को अमेरिका में निधन हो गया था. सुबीर गोकर्ण का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होने वाला था, वे नवंबर 2015 में आईएमएफ बोर्ड में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त हुए थे.
बहरहाल, सरकार ने अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी.
Cabinet has approved the appointment of Dr. Surjit S. Bhalla,
Economist, as Executive Director (India), International Monetary Fund for a period of three years from the
Advertisementdate of assumption of the charge of the post or until further orders whichever is earlier. pic.twitter.com/VzyFuCey4V
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 1, 2019
नियुक्ति समिति ने भल्ला को कार्यभारत संभालने की तारीख से तीन साल के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया है.
प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.