पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बाद रविवार को कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने देश की अर्थव्यवस्था में मंदी पर बात की. हालांकि मनमोहन सिंह की तरह गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया. प्रसाद ने इसके लिए बढ़ती जनसंख्या को कारण बताया है.
पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राजनीति से ऊपर उठकर साथ काम करने पर जोर दिया. जितिन ने कहा, 'अर्थव्यवस्था गिर रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया गया. पर्यावरण पर असर, जल संकट और प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव भारतीय आबादी में इजाफे के कारण है. राष्ट्र हित के लिए हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा.'
प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर देशव्यापी बहस होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'इसके लिए कानून बनना चाहिए. अगर देश को आगे बढ़ना है तो ठोस कदम उठाने होंगे. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस मुद्दे पर जो भी कानून लाना चाहते हैं, जरूर लाएं.'
इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर जमकर लताड़ा था. उन्होंने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब तक नोटबंदी और जीएसटी जैसे मानवीय कुप्रबंधन से उबर नहीं पाई है. आज इकोनॉमी की स्थिति बेहद चिंताजनक है. एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा, 'पिछली तिमाही में देश की विकास दर 5 प्रतिशत रही, जो दिखाती है कि अर्थव्यवस्था मंदी के भंवर में फंसी हुई है. भारत में तेजी से आगे बढ़ने का माद्दा है. लेकिन चारों ओर से मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण मंदी आई है.'