पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश की आर्थिक स्थिति पर चिंता जतायी और पेट्रोल और डीजल की कीमत में की गई ताजा वृद्धि के लिए केंद्र की आलोचना की और फेसबुक पर डाली टिप्पणी में कहा कि ‘अर्थव्यवस्था रेड अलर्ट पर है. यूपीए मृत हो गई है.’
ममता ने फेसबुक पर कहा, ‘एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. अर्थव्यवस्था रेड अलर्ट पर है. लोग भूखे हैं. यूपीए मृत हो चुकी है.’ पेट्रोल की कीमत में 2.35 प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी गई. यह बढ़ोतरी पिछले तीन महीने में छठी बार की गई है.