scorecardresearch
 

क्रिकेट बेटिंग रैकेट: दिल्ली, मुंबई, नागपुर और भोपाल में ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय की अहमदाबाद यूनिट ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, भोपाल और नागपुर में छापेमारी की. क्रिकेट बेटिंग रैकेट से जुड़े लोगों के घर और दफ्तर पर छानबीन की गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अहमदाबाद यूनिट ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, भोपाल और नागपुर में छापेमारी की. क्रिकेट बेटिंग रैकेट से जुड़े लोगों के घर और दफ्तर पर छानबीन की गई.

Advertisement

ईडी की टीम ने सट्टेबाजी के आरोपी मुनीर के मुंबई और भोपाल में मौजूद घर पर छापा मारा. वहीं, परेश भाटिया के मुंबई स्थित घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची. दिल्ली में अरुण गुप्ता, अमन कपूर और आशीष ग्रोवर के घर पर रेड मारी गई. अरुण गुप्ता और अमन कपूर बेटिंग साइट betfair.com से जुड़े हुए हैं.

गौरतलब है कि इसी साल मई में ईडी अहमदाबाद ने IPL के मैच पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के इंटरनेशनल बेटिंग रैकेट का भांडाफोड़ किया था. वहीं, वडोदरा में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप पर हुई 4 हजार करोड़ रुपये के इंटरनेशनल बेटिंग रैकेट का खुलासा किया था.

Advertisement
Advertisement