प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओडिशा के चिट फंड घोटाले में अर्थतत्व ग्रुप के पी.के. सेठी और अन्य लोगों की 23 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. ईडी इस मामले में अब तक 107 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक सेठी ओडिशा में एक चिट फंड कंपनी का प्रमुख है. राज्य की सीआईडी ने फर्जी चिट फंड स्कीम का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में सेठी को गिरफ्तार किया गया था.