प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली ग्रुप कंपनी की 1250 करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त की है. यह चौथी बार है जब रोज़ वैली की संपत्तियों को जब्त किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की जांच के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू ने बगैर सरकारी अनुमति के कई कंपनियां बनाकर आम लोगों से करोड़ो रुपये जमा कराए, इसमें लोगों को फर्जी स्कीम्स में पैसा जमा करने के बदले में ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया है. जमा किए गए लोगों की गलत तरीके से मनी लांड्रिंग की गई और बाद में कंपनियों को घाटे में दिखाकर लोगों का पैसा हड़प लिया गया, लोगों से करीब 8500 रुपये हड़पे गए.
लोगों द्वारा जमा किए गए पैसों से होटल बनाने और देश में कई जगहों निवेश किया गया, निदेशालय ने जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें पोर्ट ब्लेयर, रांची, जयपुर, गोवा, कोलकाता और हरिद्वार के होटलों में लगभग 1250 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही 12 रोल्स रॉयल्स को भी जब्त किया गया है.