प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक आईटी कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक, बैंक धोखाधड़ी का मामला करीब 867.43 करोड़ रुपये का है. इस मामले में ईडी ने कंपनी के सीएमडी सुनील सुरेंद्र कुमार कक्कड़ को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है.
Enforcement Directorate: ED arrests Sunil Surendrakumar Kakkad, Chief Managing Director of M/s. Sai Infosystem (I) Ltd, M/s Atrium Infocomm Pvt. Ltd, M/s Click Telecom Pvt. Ltd. under Prevention of Money Laundering Act (PMLA) in a bank fraud case amounting to Rs. 867.43 crores pic.twitter.com/trsao1gePz
— ANI (@ANI) September 21, 2019
ईडी ने जिस सुनील सुरेंद्रकुमार कक्कड़ को गिरफ्तार किया है, वह साई इन्फोसिस्टम लि., एट्रियम इन्फोकॉम प्रा. लि., क्लिक टेलीकॉम प्रा. लि. का सीएमडी है. कक्कड़ को बैंक फ्रॉड केस में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है.