कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन जारी किया गया है. डीके शिवकुमार की बेटी से जुलाई 2017 में सिंगापुर में किए निवेश पर पूछताछ की जाएगी. ईडी ने पूछताछ के लिए 12 सितंबर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है. ईडी ने सचिन नारायण से भी पूछताछ की, जो कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के करीबी सहयोगी हैं. सचिन नारायण और डीके शिवकुमार बिजनेस पार्टनर्स थे. 2014 तक वे जीउस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और डॉलर्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर्स भी रहे.
जांच एजेंसियों का आरोप है कि डीके शिवकुमार ने सचिन नारायण के बिजनेस का इस्तेमाल करके बेहिसाब नकद लेनदेन किया, ताकि प्रशासन इसे आसानी से पकड़ न पाए. सूत्रों ने बताया, 'इसे लेकर उन्होंने जीउस कंस्ट्रक्शन प्रा. लि नाम से एक कंपनी खोली, जिसमें डीके शिवकुमार डायरेक्टर बन गए और सचिन नारायण और उनकी पत्नी प्रियंका सचिन को भी डायरेक्टर बना लिया.'
यह कंपनी आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी गतिविधियों में शामिल थी. जीउस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-18 में दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक फ्लैट खरीदा. एजेंसी ने कहा, 'उस वक्त तक डीके शिवकुमार ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. यह फ्लैट को खरीदने का मकसद बेहिसाब नकदी को रखने और डीके शिवकुमार के मेहमानों की आवभगत करना था.'
जांच करने पर इस जगह से 1 करोड़ 37 लाख रुपये की नकदी पाई गई, जिसका संबंध डीके शिवकुमार से है.' जांच में ईडी को डीके शिवकुमार और सचिन नारायण के बीच कई वित्तीय लेनदेन का भी पता चला. इससे पहले 4 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 10 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था. ईडी ने शिवकुमार को धनशोधन के आरोपों में पिछले मंगलवार (3 सितंबर) को गिरफ्तार किया था. उन्हें 13 सितंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा.