scorecardresearch
 

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को ED का तीसरा समन, 12 अक्टूबर को होंगे हाजिर

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. उन पर भारत में आतंक फैलाने के लिए हवाला का पैसा लेने का आरोप है. शाह 12 अक्टूबर को ED के आगे हाजिर होंगे.

Advertisement
X

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. उन पर भारत में आतंक फैलाने के लिए हवाला का पैसा लेने का आरोप है. शाह 12 अक्टूबर को ED के आगे हाजिर होंगे.

Advertisement

एजेंसी ने उन्हें दिल्ली में ही समन भेजा है, क्योंकि वह अभी दिल्ली में ही हैं. उन्हें शनिवार को श्रीनगर से दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. शाह पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज से मिलने दिल्ली आए थे. लेकिन पाक ने ऐन मौके पर NSA स्तर की वार्ता रद्द कर दी.

10 साल पुराना है केस
शाह को जिस केस में समन भेजा गया है वह 10 साल पुराना है. अगस्त 2005 में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद असलम वनी ने दावा किया था कि उसने शाह को ढाई करोड़ रुपए दिए हैं. यह शाह को तीसरा समन है. पहले के दो समन का शाह ने कोई जवाब नहीं दिया.

'पहले के PM गलत थे क्या'
शाह ने श्रीनगर से निकलते हुए कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ने हमें कभी पाकिस्तानी अफसरों से मिलने से नहीं रोका. क्या ये प्रधानमंत्री गलत थे?

Advertisement
Advertisement