scorecardresearch
 

ईडी ने अपने ही विभाग के पूर्व अधिकारी के घर की छापेमारी, करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अपने ही विभाग के एक पूर्व अधिकारी के घर पर छापेमारी की. आरोप है कि गुरुनाम सिंह नाम के इस अधिकारी ने 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी घोटाले की जांच के दौरान आरोपियों से लगभग 10 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अपने ही विभाग के एक पूर्व अधिकारी के घर पर छापेमारी की. आरोप है कि गुरुनाम सिंह नाम के इस अधिकारी ने 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी घोटाले की जांच के दौरान आरोपियों से लगभग 10 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी.

गुरुनाम सिंह ईडी के पूर्व उपनिदेशक रह चुके हैं और पोंजी घोटाले की जांच में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आरोपियों को फायदा पहुंचाने के एवज़ में एक वकील के जरिए रिश्वत ली थी.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत उसके पूर्व अधिकारी गुरनाम सिंह, वकील पुनीत शर्मा और एक अन्य व्यक्ति के मोहाली स्थित परिसरों पर  छापेमारी की गई. सिंह पिछले साल जनवरी तक प्रवर्तन निदेशालय में कार्यरत थे.

सूत्रों के मुताबिक इन्हीं आरोपों के संबंध में और तथ्य जुटाने के लिए छापेमारी की जा रही है . ईडी के निदेशक करनाल सिंह ने एजेंसी के भीतर कड़े निर्देश जारी किए हैं कि पूरे विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किए जाएगा. यदि खुद विभाग का अपना कर्मचारी भी ऐसे मामलों में लिप्त पाया गया तो तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement