आईपीएल के दूसरे संस्करण के दौरान हुई कथित अनियमितताओं के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा से पूछताछ की और उनका बयान रिकार्ड किया.
प्रीति आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स-11 पंजाब की सह-मालकिन हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और बयान लिया. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें हमारी ओर से सम्मान जारी किया गया था.