scorecardresearch
 

तेलंगाना में बीआरएस विधायक और भाई के आवास पर ED की छापेमारी, 300 करोड़ रुपये के अवैध खनन का है मामला

ईडी की ये छापेमारी गुरुवार तड़के सात से आठ स्थानों पर की गई. ईडी की ये कार्रवाई पटनचेरु पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के बाद की गई है. ये एफआईआर बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल के भाई मधुसूदन रेड्डी के खिलाफ दर्ज कराई गई थी.

Advertisement
X
बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल
बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेलंगाना में अवैध खनन मामले में गुरुवार को बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उसके भाई के आवास पर छापेमारी की.

Advertisement

ये छापेमारी गुरुवार तड़के सात से आठ स्थानों पर की गई. ईडी की ये कार्रवाई पटनचेरु पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के बाद की गई है. ये एफआईआर बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल के भाई मधुसूदन रेड्डी के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. मधुसूदन पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है

अवैध खनन मामले में पाटनचेरु से विधायक गुडेम महिपाल और उसके भाई ईडी की रडार पर शुरुआत से रहे हैं. इससे पहले गुडेम को अवैध खनन मामले में स्थानीय पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement