पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मोदी के के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है.
मुंबई की एक विशेष अदालत ने 5 अगस्त को मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. ईडी ने 2009 में मोदी के खिलाफ जांच शुरू की थी. इसके बाद ही वह लंदन चले गए थे.
सूत्रों ने बताया कि ईडी मुख्यालय ने सीबीआई की इंटरपोल शाखा के जरिये नोटिस जारी कराने के लिए कानूनी आग्रह भेजा है. एजेंसी विदेश मंत्रालय को आग्रह भेजकर मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।