scorecardresearch
 

माल्या को डिपोर्ट कराने की तैयारी, ED ने विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

ED ने कई आधार पेश किए हैं. ED ने कहा है कि माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है. उनका पासपोर्ट भी निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

Advertisement

विजय माल्या के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशायल(ED)ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर माल्या को डिपोर्ट कराने यानी देश वापस लाने की मांग की है.

इस प्रक्रिया के लिए ED ने कई आधार पेश किए हैं. ED ने कहा है कि माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है. उनका पासपोर्ट भी निलंबित किया जा चुका है.

5 मई को माल्या को सुनाई जाएगी सजा
इससे पहले बुधवार को 50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में हैदराबाद के कोर्ट ने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को दोषी करार दिया था. माल्या को 5 मई को सजा सुनाई जाएगी. साथ ही कोर्ट ने माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर उन्हें 5 मई तक अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement

हैदराबाद में माल्या के खिलाफ 11 केस
दरअसल, जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से माल्या के चेक बाउंस होने और भुगतान न कर पाने पर उन पर केस चलाने की अपील दायर की थी, जिसके बाद माल्या और रघुनाथ के ख‍िलाफ अदालत ने वारंट जारी किया. एयरपोर्ट के अध‍िकारियों ने हैदराबाद में किंगफिशर एयलाइंस के खिलाफ 11 केस दर्ज कराए हुए हैं. इससे पहले हैदराबाद की अदालत ने माल्या और रघुनाथ को 10 मार्च तक पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन पेशी नहीं होने के चलते अदालत ने एक और वारंट जारी कर दिया.

Advertisement
Advertisement