प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिर से समन जारी किया है. उन्हें 9 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है. हालांकि, ईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह 9 अगस्त को उनसे सिर्फ पूछताछ करेगी, गिरफ्तार नहीं करेगी.
निदेशालय ने बताया कि वह प्रतिभा सिंह के सवालों के जवाब पर तैयार स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को देगी. अगर वीरभद्र सिंह या उनकी पत्नी ने ED के सवालों के जवाब और जांच में सहयोग नहीं किया तो इसकी रिपोर्ट भी हाई कोर्ट में सौंपी जाएगी.
सिब्बल बोले- प्रतिभा पेशी के लिए तैयार, लेकिन...
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ED ने हाई कोर्ट को बताया है कि इस मामले में LIC एजेंट आनंद चौहान ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. ईडी ने कोर्ट से कहा, 'वीरभद्र सिंह ने सारे दस्तावेज अभी तक हमें नहीं दिए हैं.' सिंह के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि वीरभद्र सिंह की पत्नी ईडी के सामने पेश होने को तैयार है, बशर्ते गिरफ्तारी न हो.
24 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
ईडी के वकील ने कहा कि जांच और पूछताछ के बाद एजेंसी को क्या मिलेगा, यह पहले के कैसे तय किया जा सकता है. लेकिन निदेशालय की तरफ से मैं ये कह सकता हूं कि 9 अगस्त को उनकी पत्नी से सिर्फ पूछताछ होगी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 24 अगस्त मुकर्रर की है.