scorecardresearch
 

कहीं शिल्‍पा शेट्टी को थाने में ना काटना पड़ जाए बर्थडे केक, पूछताछ की तैयारी में ED

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी शिल्‍पा और उनके पति राज कुंद्रा से पूछताछ की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
X
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

क्‍या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपके बर्थडे से ऐन पहले कुछ ऐसा हो जाए कि पार्टी तो दूर अगर कोई आपको शुभकाना भी दे तो वो गाली जैसी लगने लगे. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दरअसल, स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी शिल्‍पा और उनके पति राज कुंद्रा से पूछताछ की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

शिल्‍पा शेट्टी का शनिवार को जन्‍मदिन है और वह 38 साल की हो जाएंगी, लेकिन उससे पहले उनका परिवार मुसीबत में घिर गया है. उनके पति दिल्‍ली पुलिस के सामने सट्टेबाजी की बात कबूल चुके हैं और पुलिस शिल्‍पा से भी पूछताछ कर सकती है. पुलिस को शक है कि वह भी सट्टेबाजी में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक शिल्‍पा ने अपनी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में पैसे लगाए थे.

शिल्‍पा की मुसीबत यहीं पर खत्‍म नहीं होने वाली. अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनसे और उनके पति से पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, उनकी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स पर फेमा कानून का उल्‍लंघन करने के आरोप में ईडी पहले भी 100 करोड़ की पेनल्‍टी लगा चुका है. आरोप था कि टीम के जितने भी निवेशक हैं उन्‍होंने फेमा का खुला उल्‍लंघन किया. ईडी ने फेमा के अंतर्गत इस कंपनी में विदेशी पैसे के कई अवैध ट्रांजेक्‍शन देखे थे. कई निवेश तो कंपनी बनाने से पहले ही किए गए थे. साथ ही इस कंपनी में पैसों के कई अवैध लेने-देन हुए. चूंकि राज कुंद्रा एनआरआई हैं इसलिए तब उनसे पूछताछ नहीं हो पाई थी.

Advertisement

अब जबकि स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्‍ली पुलिस कुंद्रा से सवाल-जवाब कर चुकी है तो ईडी भी उन्‍हें अपने शिकंजे में कस सकती है. ईडी ने शिल्‍पा और उनके पति से पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है. बस दिल्‍ली पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है. जैसे ही दिल्‍ली पुलिस स्‍पॉट फिक्सिंग मामले की पूरी रिपोर्ट ईडी को सौंप देगी वैसे ही शिल्‍पा और राज को पूछताछ के लिए समन भेज दिया जाएगा.

भला अब आप ही सोचिए कि जो इंसान इतनी परेशानियों से घिरा हो, वो पार्टी कैसे कर सकता है. शिल्‍पा का शनिवार को बर्थडे है, लेकिन उन्‍होंने पार्टी कैंसल कर तिरुपति मंदिर में महापूजा का आयोजन किया है. इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार को उबारने के लिए वे मंदिर में यज्ञ करने वाली हें. यही नहीं वह सिद्धिविनायक मंदिर में भी हाजिरी लगाएंगी.

Advertisement
Advertisement