प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुधाकर शेट्टी से जुड़ी दो और पेपर कंपनियों का अपनी जांच में पता लगाया है, जिन्हें सितंबर 2018 में डीएचएफएल से लगभग 4000 करोड़ रुपये का लोन मिला था. दो कंपनियां दर्शन डेवलपर्स और सिगतिया कंस्ट्रक्शंस को डीएचएफएल से 4000 करोड़ के आसपास लोन मिला था.
कहा जाता है कि दोनों कंपनियां सुधाकर शेट्टी से जुड़ी थी. शेट्टी की कंपनी सहाना समूह के सीईओ दयाराम केडिया से ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को भी पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक, हिंदुस्तान के PM की दौड़ पाकिस्तान तक: कांग्रेस
वहीं, इकबाल मिर्ची मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 27 जनवरी को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर धीरज वधावन के भाई कपिल वधावन को गिरफ्तार किया था. DHFL एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है और कपिल वधावन इसके मुख्य प्रबंध निदेशक हैं. ईडी ने कपिल वधावन की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी.
हाल में ED ने तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर कपिल वधावन को तलब किया था. इस दौरान उनसे पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है कि कपिल वधावन ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा कराए थे.