scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड डील से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति जब्त करेगा ED

प्रवर्तन निदेशालय अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में संलिप्त एक इतालवी नागरिक के कथित स्वामित्व वाली 1.12 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जल्द ही अपने कब्जे में लेने वाला है.

Advertisement
X
इतालवी नागरिक के नाम पर है संपत्ति‍
इतालवी नागरिक के नाम पर है संपत्ति‍

प्रवर्तन निदेशालय अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में संलिप्त एक इतालवी नागरिक के कथित स्वामित्व वाली 1.12 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जल्द ही अपने कब्जे में लेने वाला है.

Advertisement

निदेशालय ने यह संपत्तियां इस साल मार्च में जब्त की थी जो एक मीडिया फर्म के नाम पर है, लेकिन ये एक विदेशी नागरिक की है जिसके खिलाफ जांच चल रही है. धनशोधन निरोधी एजेंसी की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, इसमें दक्षिण दिल्ली के पॉश सफदरजंग इन्क्लेव में एक फ्लैट, एक लग्जरी कार और 54 लाख रुपये का सावधिक जमा शामिल है.

जब्ती के बाद निषेधाज्ञा
निदेशालय सूत्रों ने कहा कि संपत्तियों के मूल्य खाता-बही में दर्ज मूल्य के अनुसार है और अकेले फ्लैट का अभी का बाजार मूल्य 8-9 करोड़ रुपये के करीब है. इस आदेश की पुष्टि धनशोधन अधिनियम के तहत स्थापित न्यायाधिकरण ने की है. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जल्द ही इन संपत्तियों को कब्जे में लेगी और न्यायाधिकरण से हाल में उसकी जब्ती की पुष्टि होने के बाद निषेधाज्ञा लगाएगी.

Advertisement

निदेशालय ने 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के सौदे में कथित वित्तीय गड़बडि़यों की जांच के लिए पिछले साल धनशोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement